ई-अपशिष्ट हेतु पुनर्चक्रण इकाइयां


प्रश्न: आरम्भ से लेकर अब तक देश में ई-अपशिष्ट के निपटान के लिए पंजीकृत अपशिष्ट प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण इकाइयों की राज्य-वार और वर्ष-वार संख्या कितनी है; और कुल कितनी मात्रा में अपशिष्ट उत्पन्न हुआ है और इन विनियमित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से कितने प्रतिशत ई-अपशिष्ट का निपटान किया गया है?

उत्तर: वर्तमान में 22 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में ई-अपशिष्ट के विघटनकर्ताओं/पुर्चक्रणकर्ताओं की संख्या 472 है। इन अधिकृत विघटनकर्ताओं/पुनर्चक्रणकर्ताओं की वार्षिक प्रसंस्करण क्षमता 14,26,685.22 टन है।

  • विगत तीन वर्षों के दौरान ई-अपशिष्ट (प्रबंधन) नियम, 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के इलेक्ट्रिकल और इलेकट्रॉनिक्स उपकरणों (ईईई) से देश में उत्सर्जित तथा उत्सर्जन के संबंध में संसाधित ई-अपशिष्ट की प्रतिशतता की जानकारी सहित संसाधित ई-अपशिष्ट का विवरण नीचे दिया गया हैः

वित वर्ष

उत्सर्जन (टन में)

संसाधित (टन में)

संसाधित (विघटित और पुनर्चक्रित किए हुए) %

2017-18

7,08445.00

69,413.619

9.798%

2018-19

7,71,215.00

1,64,663.00

21.35%

2019-20

10,14,961.21

2,22,436.34

22.07%

ई-अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मसौदा अधिसूचना

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मई 2022 में 'इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन के लिए मसौदा अधिसूचना' (Draft Notification for Electronic Waste Management) जारी की गई थी।
  • मसौदा अधिसूचना में लैपटॉप, लैंडलाइन और मोबाइल फोन, कैमरा, रिकॉर्डर, म्यूजिक सिस्टम, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और चिकित्सा उपकरण सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की एक विस्तृत शृंखला का उल्लेख किया गया है।
  • इसके अनुसार, सभी संबंधित कंपनियों को एक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और समय-समय पर अपने वार्षिक उत्पादन और ई-अपशिष्ट संग्रह लक्ष्य को निर्दिष्ट करना होगा।
  • अपने वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहने वाली कंपनियों को ‘पर्यावरण मुआवजे’ (Environmental Compensation) के रूप में जुर्माना भरना होगा।
  • नवीन नियमों के तहत लक्ष्यों को निर्दिष्ट करने के साथ कंपनियों के लिए ‘विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व’ (Extended Producer Responsibility-ERP) प्रमाण-पत्र हासिल करने की एक व्यवस्था निर्मित की गई है।
  • ये प्रमाण-पत्र किसी कंपनी द्वारा किसी विशेष वर्ष में एकत्रित और पुनर्नवीनीकरण किए गए ई-कचरे की मात्रा को प्रमाणित करते हैं।