पूना संधि

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "सांप्रदायिक अधिनिर्णय" में न केवल सिखों, एंग्लो-इंडियंस इत्यादि के लिए पृथक निर्वाचक मंडल की घोषणा की गई, बल्कि इसमें दलित वर्ग भी शामिल थे।
  2. "पूना संधि" ने संयुक्त हिंदू निर्वाचक मंडल को बरकरार रखा लेकिन दलित वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को रद्द कर दिया।
  3. पूना संधि के सभी प्रावधानों को वेवेल योजना में शामिल किया गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1, 2, 3
D
केवल 3
Submit