हंटर कमीशन

निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. हंटर कमीशन एक 7 सदस्यीय निकाय था जिसमें सभी सदस्य ब्रिटिश थे।
  2. ‘पंजाब अन्याय’ उन कारणों में से एक था, जिन्होंने असहयोग आंदोलन को गति दी।
  3. जलियांवाला बाग नरसंहार की जांच के लिए अव्यवस्था जांच समिति का गठन किया गया था।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 3
Submit