गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी

IL&FS (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज) डिफ़ॉल्ट के कारण, NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) समाचारों में है। NBFC के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सभी NBFC भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित हैं।
  2. NBFC भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं बनाता है।
  3. वे सरकार या स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा जारी शेयरों, बांड इत्यादि में निवेश कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
केवल III
D
I, II, III
Submit