बैंक

हाल ही में, सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय करने का फैसला किया है। इस विलय के निम्नलिखित में से क्या लाभ हो सकते हैं?

  1. यह बैंकों के बीच अधिव्यापन (overlap) में वृद्धि करेगा।
  2. इससे बैंकों की उधार क्षमता बढ़ेगी।
  3. विलय से अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी और व्यापार करने की लागत में वृद्धि होगी।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II
Submit