आरबीआई

हाल ही में, आरबीआई ने लोकपाल योजना को कड़ा कर दिया है। इसके सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. आरबीआई ने पांच या उससे अधिक बैंकिंग शाखाओं वाले वाणिज्यिक बैंकों से एक 'स्वतंत्र आंतरिक लोकपाल (आईओ)' रखने के लिए कहा है।
  2. आईओ को केवल आरबीआई के पूर्व अनुमोदन के साथ ही हटाया जा सकता है।
  3. इसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और उनके प्रायोजक बैंकों समेत सभी बैंक शामिल होंगे।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II​
Submit