बैंक

हाल ही में, तीन बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी गई है। बैंकों के विलय के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. केवल तीन या चार बड़े बैंकों को स्थापित करने यह प्रस्ताव पहली बार "रघुराम राजन" समिति द्वारा लाया गया था।
  2. सिद्धांत स्वरुप, वित्त मंत्री द्वारा बैंकों के विलय करने का निर्णय केवल आरबीआई, बैंक बोर्ड और सेबी के सहयोग से लिया गया था।
  3. इस विलय से नए बैंकों के लिए NPA का अनुपात कम होगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल II और III
C
केवल II
D
केवल III
Submit