धारा 377

हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को निरस्त किया है। इसके सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "नाज़ फाउंडेशन बनाम दिल्ली सरकार" मामले (2009) में दिल्ली उच्च न्यायालय ने धारा 377 का हवाला देते हुए कहा कि "धारा 377" असंवैधानिक है और यह कुछ लोगों के अधिकारों का मुद्दा है।
  2. नालसा (NALSA) मामले (2014) के एक फैसले में, जिसमें 'थर्ड जेंडर' को "अन्य" की श्रेणी में शामिल करने की अनुमति दी गयी, इसने धारा 377 पर एक बार फिर से चर्चा को शुरू कर दिया।
  3. धारा 377 कानूनी रूप से संरक्षित, गोपनीयता के मौलिक अधिकार का सीधे विरोध करती है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit