‘पुनीत सागर अभियान’
हाल ही में समुद्र तटों को कचरे से मुक्त करने के लिए एक महीने तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ किसने शुरू किया है ?
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के लगभग 30 हजार कैडेटों ने समुद्र तटों की सफाई की। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “महीने भर चलने वाले पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है।” इस अभियान की शुरुआत 1 दिसंबर को हुई थी।