चीता पुनर्वास परियोजना

चीता पुनर्वास परियोजना (Cheetah reintroduction project) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत के वन्यजीव संस्थान की मदद से ‘पर्यावरण मंत्रालय’ द्वारा अफ्रीका से भारत में चीतों को स्थानांतरित करने की परियोजना को लागू किया जा रहा है।
  2. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा मध्य प्रदेश के ‘कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान’ को ‘चीता पुनर्वास’ के लिए संभावित स्थान के रूप में मंजूरी दी गयी थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit