भारत के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’

  • 19 Nov 2022

18 नवंबर, 2022 को देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ (Skyroot Aerospace) का रॉकेट Vikram-S श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है।
  • ये ठोस ईंधन वाले प्रणोदन, अत्याधुनिक एवियोनिक्स और सभी कार्बन फाइबर कोर संरचना द्वारा संचालित है।
  • विक्रम-एस कक्षीय श्रेणी के अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों की विक्रम श्रृंखला में अधिकांश तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने में मदद करेगा, जिसमें कई उप-प्रणालियां और प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
  • रॉकेट का नाम विक्रम-एस (Vikram-S) प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है।