फिनबूस्टर

  • 06 Dec 2021

29 अक्टूबर, 2021 को यस बैंक और BankBazaar.com ने मिलकर फिनबूस्टर (FinBooster) नाम से एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।

  • इसका उद्देश्य ग्राहकों को न केवल उनकी क्रेडिट योग्यता का ट्रैक रखने के लिए सशक्त बनाना है, बल्कि एक सहज क्रेडिटस्ट्रॉन्ग ऐप सब्सक्रिप्शन (क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट) के माध्यम से उनके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले कारकों की समीक्षा में सुधार करना भी है।
  • क्रेडिटस्ट्रॉन्ग ऐप सब्सक्रिप्शन (क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट) कार्डधारक को पहले वर्ष के लिए दिया जाएगा।
  • यस बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है। प्रशांत कुमार यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।