आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021

  • 02 Dec 2021

14 नवंबर, 2021 को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर टी-20 विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

(Image Source: https://www.india.com/)

  • फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • फाइनल मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। विश्व कप में 7 मैच में 289 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को ‘प्लेयर द सीरीज’ चुना गया।
  • इस टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 303 रन बनाए तथा श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने सर्वाधिक 16 विकेट हासिल किए।
  • यह टी-20 विश्व कप का 7वां संस्करण था। इस टी-20 विश्वकप की मेजबानी भारत ने की।
  • कोविड-19 महामारी के कारण यह टी-20 विश्व कप भारत के बजाय 17 अक्टूबर‚ 2021 से 14 नवंबर‚ 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आयोजित किया गया।
  • इस विश्व कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया- भारत‚ पाकिस्तान‚ न्यूजीलैंड‚ इंग्लैंड‚ वेस्टइंडीज‚ ऑस्ट्रेलिया‚ दक्षिण अफ्रीका‚ श्रीलंका‚ बांग्लादेश‚ अफगानिस्तान‚ नामीबिया और स्कॉटलैंड।
  • विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों ने नस्लभेद के खिलाफ 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (Black Live Matter) मुहिम का समर्थन किया।
  • टी-20 विश्व कप के पूर्व विजेता भारत (2007), पाकिस्तान (2009), इंग्लैंड (2010), वेस्टइंडीज (2012 और 2016) और श्रीलंका (2014) हैं।