आईएनएस हंस हीरक जयंती

  • 22 Sep 2021

भारतीय नौसेना के प्रमुख वायु स्टेशन आईएनएस हंस (INS Hansa) द्वारा 5 सितंबर, 2021 को अपनी हीरक जयंती (diamond jubilee) मनाई गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: 1958 में ‘सी हॉक’ (Sea Hawk), ‘एलिज’ (Alize) और ‘वैम्पायर’ (Vampire)विमान के साथ कोयंबटूर में स्थापित नेवल जेट फ्लाइट को 5 सितंबर, 1961 को आईएनएस हंस के रूप में कमीशन किया गया था।

  • गोवा की मुक्ति के बाद, अप्रैल 1962 में डाबोलिम हवाई क्षेत्र को नौसेना ने अपने कब्जे में ले लिया और आईएनएस हंस को जून 1964 में डाबोलिम में स्थानांतरित कर दिया गया।
  • आईएनएस हंस वर्तमान में 40 से अधिक सैन्य विमानों का संचालन कर रहा है।
  • आईएनएस हंस भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन एयर स्क्वाड्रन का निवास स्थान है - डोर्नियर-228 विमान के साथ आईएनएएस 310 'कोबरा', लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान आईएल-38एसडी के साथ आईएनएएस 315 'विंग्ड स्टैलियन', एयरबोर्न अर्ली वार्निंग कामोव -31 हेलीकॉप्टर के साथ आईएनएएस 339 'फाल्कन्स' आदि।
  • आईएनएस हंस ने नागरिक प्रधिकरणों को खोजबीन एवं बचाव, मानवीय सहायता और आपदा राहत, बाढ़ राहत, सामुदायिक गतिविधियों और कई वंदे भारत उड़ानों के रूप में पर्याप्त सहायता प्रदान की है।
  • एयर स्टेशन जल्द ही 'आईएनएएस 316' के कमीशन होने के साथ 'बोइंग पी8आई' लंबी दूरी के 'समुद्री टोही विमान'(maritime reconnaissance aircraft) का संचालन करेगा।