ओडिशा सरकार बनायेगी 89 इनडोर स्टेडियम

  • 11 Aug 2021

9 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ओडिशा सरकार ने 89 इनडोर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय लेकर राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों को आगे बढ़ाया है।

  • इसके लिये 693.35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
  • इंडोर स्टेडियम का निर्माण उन जगहों पर किया जाएगा, जहां आधुनिक खेल का बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है।
  • इन सभी स्टेडियमों को बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम का नाम दिया जाएगा, जो अगले 18 महीनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे।
  • इनका उपयोग स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान अस्पतालों और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आश्रयों के रूप में किया जा सकता है।