इम्वोलियो

  • 12 Jul 2021

जुलाई 2021 में जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council- BIRAC) से सहायता प्राप्त स्टार्टअप ब्लैकफ्रॉग टेक्नोलॉजीज (Blackfrog Technologies) ने ‘इम्वोलियो’ (Emvolio) नामक उपकरण (डिवाइस) विकसित किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह बैटरी से चलने वाला और कहीं भी ले जा सकने योग्य (Portable) चिकित्सा स्तरीय प्रशीतक उपकरण (medical-grade refrigeration device) है।

  • यह उपकरण 12 घंटे तक पूर्व निर्धारित तापमान (preset temperature) को हर स्थिति में बनाए रखते हुए टीकाकरण की दक्षता में सुधार करता है। इस प्रकार यह उपकरण अंतिम लक्ष्य तक टीकों के सुरक्षित और कुशल परिवहन को सम्भव बनाता है।
  • इम्वोलियो की क्षमता 2-लीटर है, जिससे इसमें एक दिन के टीकाकरण अभियान के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप 30-50 तक टीके की शीशियों को रख कर ले जाया जा सकता है।
  • इस उपकरण में निरंतर तापमान निगरानी, स्थान की ट्रैकिंग, इसके चालू हालत में होने के संकेत, लाइव-ट्रैकिंग के माध्यम से मुख्यालय के साथ संचार सम्पर्क और बेहतर कवरेज के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े दर्ज करने की व्यवस्था का प्रबंध शामिल हैं।
  • ब्लैकफ्रॉग ISO-13485 प्रमाणित चिकित्सा उपकरणों का निर्माता है। साथ ही इम्वोलियो को ‘डब्ल्यूएचओ–पीक्यूएस ई003’ (WHO-PQS E003) मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), भारत सरकार द्वारा स्थापित, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद एक गैर-लाभकारी धारा 8, अनुसूची बी, सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।