सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन परियोजना

  • 07 Jun 2021

भारत में तेजी से बढ़ती वरिष्ठ नागरिकों की आबादी की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 4 जून, 2021 को सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (Senior care Ageing Growth Engine-SAGE) परियोजना और SAGE पोर्टल लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल संबंधी उत्पादों और सेवाओं के लिए 'वन-स्टॉप पहुंच केंद्र' (one-stop access) होगा।

  • चयनित स्टार्ट-अप वित्त, खाद्य और धन प्रबंधन और कानूनी मार्गदर्शन से जुड़ी तकनीकी पहुंच के अलावा स्वास्थ्य, आवास, देखभाल केंद्रों जैसी क्षेत्रों में नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा।
  • SAGE परियोजना बुजुर्गों के लिए स्टार्ट-अप पर अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों पर तैयार की गई है।
  • भारत की वरिष्ठ नागरिकों (elderly) की आबादी बढ़ रही है, और सर्वेक्षणों के अनुसार, देश में कुल आबादी के प्रतिशत के रूप में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 2001 में लगभग 7.5% से बढ़कर 2026 तक लगभग 12.5% और 2050 तक 19.5% से अधिक होने की उम्मीद है।