डिपकोवैन

  • 22 May 2021

मई 2021 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशाला ‘डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एण्ड एलाइड साइंसेज’ (Defence Institute of Physiology and Allied Sciences- DIPAS) ने सीरो-निगरानी के लिए एंटीबॉडी पहचान आधारित किट ‘डिपकोवैन’ (DIPCOVAN), डिपास-वीडीएक्स कोविड-19 IgG एंटीबॉडी माइक्रोवेल एलिसा (DIPAS-VDx COVID-19 IgG Antibody Microwell ELISA) विकसित की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: डिपकोवैन का उद्देश्य मानव सीरम या प्लाज्मा में गुणात्मक दृष्टि से IgG एंटीबॉडी का पता लगाना है, जो सार्स सीओवी-2 से संबंधित एंटीजेन लक्षित करता है।

  • डिपकोवैन किट 97% उच्च संवेदनशीलता और 99% विशिष्टता के साथ सार्स सीओवी-2 वायरस के ‘स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन’ (spike as well as nucleocapsid proteins) दोनों का पता लगा सकती है।
  • यह किट नई दिल्ली स्थित कंपनी ‘वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ (Vanguard Diagnostics Pvt Ltd) के सहयोग से विकसित की गई है।
  • इससे परिणाम मिलने में केवल 75 मिनट का समय लगता है। किट के उपयोग हेतु जीवन काल (shelf life) 18 महीने का है।