समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021

  • 04 May 2021

अप्रैल 20 21 में ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ (EIU) ने फेसबुक के साथ साझेदारी में ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021’ (Inclusive Internet Index 2021) जारी किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'समावेशी इंटरनेट सूचकांक’ ने 120 देशों का सर्वेक्षण किया, जो वैश्विक जीडीपी के 98% और वैश्विक आबादी के 96% का प्रतिनिधित्व करता है।

  • समग्र सूचकांक स्कोर चार मापदंडों पर आधारित है: उपलब्धता (Availability), वहन योग्यता (Affordability), प्रासंगिकता (Relevance) और तत्परता (Readiness)।
  • स्वीडन सूचकांक में पहले स्थान पर है इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे, स्पेन तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे तथा हांगकांग पांचवें स्थान पर है।
  • सूची में अंतिम पांच में बुरुंडी (120वें स्थान), लाइबेरिया (119वें स्थान), डीआर कांगो (118वें स्थान), नाइजर (117वें स्थान) और सिएरा लियोन (116वें स्थान) शामिल हैं।
  • वैश्विक स्तर पर भारत को थाईलैंड के साथ 49वें स्थान पर रखा गया है। श्रीलंका 77वें और नेपाल 83वें स्थान पर है। 90वीं रैंकिंग के साथ पाकिस्तान दक्षिण एशिया में सबसे कम प्रदर्शन करने वाला देश है।