जेनोबोट्स

  • 09 Apr 2021

अमेरिका के टफ्ट्स और वरमोंट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मेंढ़कों की स्टेम कोशिकाओं से रोबोट विकसित किए हैं। इन रोबोट को जेनोबोट्स (Xenobots) नाम दिया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ये रोबोट क्षति के बाद स्वयं को ठीक करने में सक्षम हैं, मेमोरी रिकॉर्ड कर सकते हैं और समूहों में एक साथ काम कर सकते हैं।

  • ये सजीव रोबोट अपने परिवेश के बारे में जानकारी दे सकते हैं और अपनी सतह पर उपस्थित सूक्ष्म बाल बराबर कणों 'सिलिया' (cilia) का उपयोग करके चल सकते हैं।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार मुलायम शरीर वाली जीवित मशीनों का जैव- चिकित्सा और पर्यावरण में कई अनुप्रयोग हो सकते हैं।
  • जेनोबोट्स का निर्माण पारंपरिक रोबोट की तरह ही किया जाता है। केवल इसमें आकृति के निर्माण और अनुमानित व्यवहार तैयार करने के लिए कृत्रिम घटकों के बजाय कोशिकाओं और ऊतकों का उपयोग किया जाता है।