शहरी नवाचार सूचकांक प्लेटफॉर्म

  • 01 Mar 2021

( 25 February, 2021, , www.pib.gov.in )


आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 25 फरवरी, 2021 को ऑनलाइन कार्यक्रम में शहरी वातावरण में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए ‘शहरी नवाचार सूचकांक प्लेटफॉर्म’ [City Innovation Exchange (CiX) platform] लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: शहरी नवाचार सूचकांक शहरों में बढ़ती चुनौतियों के लिए नवीन समाधान तैयार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर शहरों के साथ नवाचारकर्ताओं (innovators) को जोड़ेगा।

  • ‘हर कोई नवाचारकर्ता है’ (everyone is an innovator) के सिद्धांत पर तैयार किए गए प्लेटफॉर्म से नागरिक संगठन, शिक्षाविद्, उद्यम और सरकार भविष्य में एक पारदर्शी और टिकाऊ शहरी भारत के निर्माण के लिए एक साथ आएंगे।
  • यह प्लेटफॉर्म एक मजबूत, पारदर्शी और यूजर केन्द्रित प्रक्रिया के माध्यम से समाधानों की खोज, डिजाइन और सत्यापन को आसान बनाएगा।
  • इस प्लेटफॉर्म पर 400 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 100 स्मार्ट सिटी, 150 से ज्यादा चुनौतियां और 215 से ज्यादा समाधान हैं।