ई-ईपीआईसी

  • 28 Jan 2021

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण 'ई-ईपीआईसी' e-EPIC (Elector Photo Identity Cards) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ई-वोटर कार्ड पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें परिवर्तन (edit) नहीं किया जा सकता है।

  • आईडी कार्ड को मोबाइल फोन पर संग्रहीत किया जा सकता है और व्यक्तिगत कंप्यूटरों पर डाउनलोड किया जा सकता है। इन्हें डिजिटल लॉकर में भी सेव किया जा सकता है।
  • अप्रैल-मई में 5 राज्यों / केंद्र-शासित प्रदेशों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में होने वाले चुनावों के समय मतदाता ई-वोटर कार्ड का इस्तेमाल मतदान के दिन कर सकेंगे।
  • डिजिटल कार्ड से मतदाता को हर बार प्रवास के कारण पते में बदलाव के कारण नया कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। पारंपरिक 'मतदाता कार्ड’ का उपयोग जारी रहेगा।
  • विशेष सार संशोधन 2021 के दौरान विशिष्ट मोबाइल संख्या के साथ सिर्फ नए नामांकित मतदाता 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा 1 फरवरी, 2021 से अन्य सभी मतदाताओं को मिलने लगेगी।
  • जिन मतदाताओं ने अपना फोटो पहचान पत्र खो दिया है या क्षतिग्रस्त हो गया है, वे मुफ्त में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।