श्रमशक्ति

  • 27 Jan 2021

( 22 January, 2021, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 22 जनवरी, 2021 को गोवा के पंजिम में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल ‘श्रमशक्ति’ (Shramshakti) का शुभारंभ किया।

  • यह पोर्टल प्रभावी तरीके से प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के सुचारू रूप से निर्माण में मदद करेगा।
  • आदिवासी प्रवासन रिपॉजिटरी ‘श्रमशक्ति’डेटा से संबंधित अंतर को दूर करने और उन प्रवासी श्रमिकों को सशक्त बनाने में सफल होगी, जो आम तौर पर रोजगार और आय की तलाश में पलायन करते हैं।
  • श्रमशक्ति के जरिए दर्ज किए जाने वाले विभिन्न डेटा में जनसांख्यिकीय खाका, आजीविका विकल्प, कौशल संबंधी चित्रण और प्रवासन के रुझान से जुड़े विवरण शामिल होंगे।
  • उन्होंने गोवा में एक ‘आदिवासी प्रवासन प्रकोष्ठ’, एक ‘आदिवासी संग्रहालय’ और प्रवासी श्रमिकों के लिए एक प्रशिक्षण पुस्तिका ‘श्रमसाथी’ का भी शुभारंभ किया।
  • प्रवासी श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक समर्पित प्रवासन प्रकोष्ठ स्थापित करने वाला ‘गोवा’ भारत का पहला गंतव्य राज्य बनने जा रहा है।