बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग पर भारत-भूटान समझौता

  • 11 Jan 2021

( 30 December, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर, 2020 को भारत सरकार और भूटान सरकार के बीच बाह्य अंतरिक्ष (Outer Space) के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) और उनके आदान-प्रदान को स्वीकृति दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस एमओयू से पृथ्वी के दूरस्थ संवेदन; उपग्रह संचार और उपग्रह आधारित नौवहन; अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों की खोज; अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष प्रणालियों तथा भू प्रणाली के उपयोग; और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे संभावित हित वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना संभव होगा।

  • इस एमओयू के क्रम में अंतरिक्ष विभाग / इसरो और भूटान के सूचना एवं संचार मंत्रालय के सदस्यों के एक संयुक्त कार्यकारी समूह का गठन किया जाएगा, जो कार्यान्वयन की समय-सीमा और कार्य-योजना पर काम करेगा।
  • दोनों पक्षों ने 19 नवंबर, 2020 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।