राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका

  • 08 Jan 2021

( 02 January, 2021, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका’ (National Police K-9 Journal) के प्रथम अंक का विमोचन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘पुलिस सेवा श्वान (के-9)’ [Police Service Canines (K-9)] अर्थात पुलिस श्वान (Police Dogs) विषय पर देश में यह पहला प्रकाशन है।

  • यह एक ऐसी अनूठी पहल है, जो देश में ‘पुलिस सेवा श्वान (के-9)’ टीमों से संबन्धित विषयों को और अधिक समृद्ध बनाएगा।
  • देश में हो रहे ड्रोन या उपग्रहों के प्रयोग की तरह समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ‘पुलिस का श्वान दस्ता’ (police dog squad) एक ‘फोर्स मल्टिप्लायर’ (force multiplier) के रूप में काम कर सकता है।
  • इनका उपयोग मादक पदार्थों का पता लगाने से लेकर आतंकवादियों से मुकाबला करने में भली भांति किया जा सकता है।
  • देशभर में पुलिस सेवा के-9 को बढ़ावा देने और उसे मुख्यधारा में लाने के लिए गृह मंत्रालय के पुलिस आधुनिकीकरण प्रभाग के तहत नवंबर 2019 में एक विशेष ‘राष्ट्रीय पुलिस K9 सेल’ (Police K9 Cell) की स्थापना की गई थी।