अटल अकादमी 'संकाय विकास कार्यक्रम'

  • 25 Nov 2020

( 23 November, 2020, , www.pib.gov.in )


शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 23 नवंबर, 2020 को उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 46 ऑनलाइन एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण (अटल) अकादमी 'संकाय विकास कार्यक्रम' -एफडीपी (Faculty Development Programmes-FDPs) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 22 भारतीय राज्यों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

  • अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य देश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। IIT, IIIT, NIT और रिसर्च लैब इन ATAL FDP का आयोजन कर रहे हैं।
  • एफडीपी कार्यक्रम का आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में एक लाख संकाय सदस्यों को लाभ मिलेगा। इस साल ऑनलाइन एफडीपी कार्यक्रम पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • संकाय विकास कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक उभरते हुए क्षेत्रों में 1,000 ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसे लंदन स्थित संगठन ने एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी है।