पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता हेतु नवोन्मेषी तकनीक

  • 23 Nov 2020

( 22 November, 2020, , www.pib.gov.in )


जल शक्ति मंत्रालय की तकनीकी समिति ने 22 नवंबर, 2020 को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता के क्षेत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समाधान उपलब्ध कराने के लिए 5 नवोन्मेषी तकनीकों की सिफारिश की है।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: जिन पाँच तकनीकों की सिफारिश की गई है वे निम्न हैं।
  • ग्रंडफॉस एक्यूप्योर (Grundfos AQpure): यह सौर ऊर्जा से चलने वाला जल उपचार संयंत्र है, जो पानी को अत्यधिक फिल्टर कर सकता है।
  • जनाजल वॉटर ऑन व्हील (Janajal Water on Wheel): यह ‘इन्टरनेट ऑफ थिंग्स’ (IoT) पर आधारित एक इलेक्ट्रिक वाहन है, जो जीपीएस लोकेशन पर आधारित होता है, ताकि इससे घरों तक स्वच्छ एवं सुरक्षित जल पहुंचाया जा सके।
  • प्रेस्टो ऑनलाइन क्लोरीनेटर (Presto Online Chlorinator): यह एक गैर-बिजली चालित ऐसा ऑनलाइन क्लोरीनेटर है, जो जल से बैक्टीरिया संदूषण (bacterial contamination) को हटाने के लिए कीटाणुशोधन का काम करता है।
  • जोहकासो तकनीक (Johkasou technology): यह गंदे और अशुद्ध जल तथा रसोई घर और स्नानघर से निकलने वाले जल को शुद्ध करने की जल उपचार प्रणाली है। इसे भूमिगत स्थापित किया जा सकता है।
  • एफबीटीईसी (FBTec): इसमें फिक्स्ड फिल्टर मीडिया के उपयोग से विकेंद्रीकृत वाहितमल उपचार प्रणाली को इकट्ठा किया जा सकता है।