भारत-लक्जमबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन

  • 20 Nov 2020

( 19 November, 2020, , www.pib.gov.in )


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेट्टेल के साथ 19 नवंबर, 2020 को ‘भारत-लक्जमबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: लक्जमबर्ग यूरोपीय संघ का संस्थापक सदस्य है। इस संदर्भ में, दोनों नेताओं ने भारत यूरोपीय संघ के संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया, जिसमें भारत यूरोपीय संघ के व्यापार समझौतों और निवेश समझौतों पर आगे बढ़ना शामिल है।

  • लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के इच्छा जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्समबर्ग को 'आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन' (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

समझौते: शिखर सम्मेलन के दौरान तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

  1. भारतीय स्टेट बैंक और लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के बीच समझौता ज्ञापन;
  2. इंडिया इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज और लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के बीच समझौता ज्ञापन;
  3. इन्वेस्ट इंडिया और लक्स इनोवेशन के बीच।