टेली-लॉ कार्यक्रम

  • 04 Nov 2020

( 30 October, 2020, , www.pib.gov.in )


  • 30 अक्टूबर, 2020 को 4 लाख लाभार्थियों को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के तहत कानूनी सलाह प्रदान कर ‘टेली लॉ कार्यक्रम’ (Tele-Law programme) द्वारा एक नया लक्ष्य हासिल किया गया।
  • कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद से अप्रैल 2020 तक जहां कुल 1.95 लाख लोगों को सलाह दी गई, वहीं इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान 2.05 लाख लोगों को सलाह प्रदान की गई।
  • भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया विजन’ के माध्यम से न्याय विभाग ने ‘सभी के लिए न्याय’ को सुलभ बनाने के उद्देश्य हेतु 2017 में अभियोजन से पहले के चरण (pre–litigation stage) में ही मामलों को निपटाने के लिए टेली-लॉ कार्यक्रम शुरू किया था।
  • इस कार्यक्रम के तहत गरीबों, वंचितों, कमजोर तथा दूर-दराज रहने वाले समूहों और समुदायों को समय पर और मूल्यवान कानूनी सलाह प्रदान करने के लिए वकीलों के साथ जोड़ा जाता है।