मिशन सागर- II

  • 03 Nov 2020

( 02 November, 2020, , www.pib.gov.in )


  • 'मिशन सागर- II' के हिस्से के रूप में, आईएनएस ऐरावत 2 नवंबर, 2020 को पोर्ट सूडान में 100 टन खाद्य सामग्री की खेप लेकर पहुंचा।
  • मिशन सागर- II के अंतर्गत, आईएनएस ऐरावत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को भोजन सहायता पहुंचाएगा।
  • भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी को दूर करने के लिए मित्रवत विदेशी देशों को सहायता प्रदान कर रही है।
  • इससे पहले मई-जून 2020 में 'मिशन सागर’ संचालित किया गया था, जिसमें भारत ने मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस खाद्य सहायता और दवाइयां पहुंचाईं थीं।
  • मिशन सागर- II, 'क्षेत्र के सभी के लिए सुरक्षा और विकास- सागर' (Security and Growth for All in the Region ‘SAGAR’) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।