केवड़िया समन्वित विकास कार्यक्रम

  • 31 Oct 2020

( 30 October, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अक्टूबर, 2020 को गुजरात के केवड़िया में समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इनमें आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर, एकता मॉल और बाल पोषण पार्क शामिल हैं।

आरोग्य वन एवं आरोग्य कुटीर: आरोग्य वन 17 एकड़ क्षेत्र में फैला है और यहां 380 विभिन्न प्रजातियों के 5 लाख पेड़ है।

  • आरोग्य कुटीर में एक ‘संथीगिरी वेलनेस सेंटर’ (Santhigiri wellness centre) नामक पारम्परिक उपचार सुविधा है, जिसमें आयुर्वेद, सिद्ध, योग एवं पंचकर्म आधारित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।

एकता मॉल: यह मॉल 35,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है और इसमें विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्पों और पारम्परिक वस्तुओं की विस्तृत श्रृंखला है, जो देशभर के विभिन्न राज्यों से जुड़ी हैं।

बाल पोषण पार्क :यह विश्व का अब तक का सबसे पहला तकनीकोन्मुखी बाल पोषण पार्क है, जो 35000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है।

  • इस पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन चलती है, जो विभिन्न आकर्षक थीम वाले स्टेशनों पर आधारित है, जिसमें ‘फालशका गृहम’, ‘पायोनगरी’, ‘अन्नपूर्णा’, ‘पोषण पुराण’ और ‘स्वस्थ भारतम्’ शामिल हैं।
  • यह दर्पण भूल-भूलैया (Mirror Maze), 5डी वर्चुअल रियलिटी थिएटर और संवर्धित रियलिटी गेम्स (Augmented reality games) जैसी विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के जरिए पोषण जागरूकता को प्रेरित करेगा।