‘लाइफ इन मिनिएचर’ परियोजना

  • 23 Oct 2020

( 22 October, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 22 अक्टूबर, 2020 को ‘लाइफ इन मिनिएचर’ (Life in Miniature) परियोजना की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘लाइफ इन मिनिएचर’ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अन्तर्गत एक प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली और ‘गूगल आर्ट्स एंड कल्चर’ (Google Arts & Culture) की संयुक्त परियोजना है।

  • नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से सैकड़ों लघु चित्रों को इस परियोजना के माध्यम से दुनिया भर के लोग ‘गूगल आर्ट्स एंड कल्चर’ ऐप से ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • यह परियोजना मशीन लर्निंग (machine learning), संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) और हाई डेफिनिशन रोबोट कैमरों (high-definition robotic cameras) के साथ डिजिटलीकरण जैसी तकनीकों का उपयोग करती है।
  • गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर एक क्लिक द्वारा 2,000 से अधिक संग्रहालयों का संग्रह देखा जा सकता है। यह कला, इतिहास और दुनिया के आश्चर्यों का पता लगाने का एक शानदार तरीका है।