नैदानिक परीक्षण वेबसाइट ‘सीयूआरईडी’

  • 22 Oct 2020

( 20 October, 2020, , www.pib.gov.in )


  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने 20 अक्टूबर, 2020 को कोविड-19 के लिए पुनरुद्देशित औषधियों से जुड़ी सीएसआईआर की भागीदारी वाली नैदानिक परीक्षण वेबसाइट ‘सीयूआरईडी’ (CuRED or CSIR Ushered Repurposed Drugs) की शुरुआत की।
  • यह वेबसाइट कोविड-19 से संबंधित औषधियों, निदानों तथा उपकरणों और उनके परीक्षण के वर्तमान चरण के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
  • सीएसआईआर ‘आयुष-64’ समेत विभिन्न आयुष दवाओं के नैदानिक परीक्षणों के लिए आयुष मंत्रालय के साथ भी काम कर रहा है।