इबसा

  • 06 Oct 2020

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 16 सितंबर, 2020 को भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के त्रिपक्षीय सहयोग समूह इबसा (India Brazil South Africa- IBSA) के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।

  • IBSA एक अनूठा फोरम है, जो समान चुनौतियों का सामना करने वाले तीन बड़े लोकतंत्रों और तीन अलग-अलग महाद्वीपों की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका, को एक साथ लाता है।
  • तीनों साझेदार विकासशील, बहुलवादी, बहु-सांस्कृतिक, बहु-जातीय, बहुभाषी और बहु-धार्मिक राष्ट्र हैं।
  • IBSA की स्थापना औपचारिक रूप से जून 2003 में ब्रासीलिया में विदेश मंत्रियों की बैठक में की गई थी।