अगरबत्ती उद्योग के लिए पहुंच और समर्थन हेतु दिशा-निर्देश

  • 28 Sep 2020

( 04 September, 2020, , www.pib.gov.in )


सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने अगरबत्ती बनाने में शामिल कारीगरों और अगरबत्ती उद्योग के लिए पहुंच और समर्थन के विस्तार हेतु 4 सितंबर, 2020 को नए दिशा-निर्देश जारी किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: एमएसएमई मंत्रालय की ‘स्फूर्ति’ (पारंपरिक उद्योगों के उत्थान के लिए फंड योजना) के तहत उचित विपणन व्यवस्था के साथ कुल 50 करोड़ रुपये की लागत से 10 क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे।

  • देश भर में 20 पायलट परियोजनाओं के माध्यम से 400 स्वचालित अगरबत्ती बनाने की मशीनें और अतिरिक्त 500 पेडल संचालित मशीनें 'स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)' और व्यक्तियों को वितरित की जाएंगी।
  • उत्पाद के सभी पहलुओं पर काम करना इस उद्देश्य के लिए एफएफडीसी (फूल और सुगंध विकास केंद्र) कन्नौज में 'उत्कृष्टता केंद्र' स्थापित किया जा रहा है।
  • एमएसएमई मंत्रालय के तहत वैधानिक संगठन, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) कार्यक्रम को कार्यान्वित करेगा।