श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना को मंजूरी

  • 17 Jan 2025

16 जनवरी, 2025 को, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में तीसरे लॉन्च पैड (टीएलपी) की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी।

मुख्य तथ्य:

  • लॉन्च क्षमता में वृद्धि: टीएलपी इसरो के अगली पीढ़ी के लॉन्च वाहनों (एनजीएलवी) के प्रक्षेपण का समर्थन करेगा और मौजूदा दूसरे लॉन्च पैड (एसएलपी) के लिए स्टैंडबाय लॉन्च पैड के रूप में कार्य करेगा।
  • मानव अंतरिक्ष उड़ान: टीएलपी भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों की लॉन्च क्षमता को भी बढ़ाएगा।
  • परियोजना समय : परियोजना को 48 महीनों (4 वर्षों) के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है।
  • कुल लागत: परियोजना की कुल लागत 3984.86 करोड़ रुपये आंकी गई है।
  • महत्व: टीएलपी भारत की अंतरिक्ष प्रक्षेपण क्षमताओं में काफी वृद्धि करेगा, उच्चतर लॉन्च आवृत्तियों को सक्षम करेगा और प्रस्तावित भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) सहित भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों का समर्थन करेगा।