भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150 वर्ष पूर्ण

  • 14 Jan 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी 2025 को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया । यह कार्यक्रम भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें ‘मिशन मौसाम’ का शुभारंभ और IMD विजन-2047 का विमोचन किया गया ।

  • मिशन मौसाम का शुभारंभ: प्रधानमंत्री ‘मिशन मौसाम’ का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत को ‘वेदर-रेडी और क्लाइमेट-स्मार्ट’ बनाना है।
  • जलवायु प्रक्रियाओं की बेहतर समझ : मिशन मौसम के तहत उच्च-रेजोल्यूशन वायुमंडलीय प्रेक्षण, नई पीढ़ी के रडार, उपग्रह और उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों का उपयोग किया जाएगा। इसका उद्देश्य मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की बेहतर समझ विकसित करना और वायु गुणवत्ता से संबंधित आंकड़े प्रदान करना है, जिससे लंबी अवधि में प्रभावी मौसम प्रबंधन रणनीतियाँ बनाने में सहायता मिलेगी।
  • IMD विजन-2047 दस्तावेज़: प्रधानमंत्री IMD विजन-2047 दस्तावेज़ जारी करेंगे, जिसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन के लिए योजनाएँ शामिल हैं।
  • कार्यक्रमों की श्रृंखला: IMD की 150 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।