​विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025

  • 23 Dec 2024

भारत की राजधानी नई दिल्ली में 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।

  • यह पहली बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करेगा। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक होने वाली इस चैंपियनशिप में विश्वभर के पैरा-एथलीटों की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा। नई दिल्ली काजवाहरलाल नेहरू स्टेडियममुख्य आयोजन स्थल होगा ।
  • 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप इस आयोजन का 12वां संस्करण होगा।
  • यह चौथी बार भी होगा जब एशिया में चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।
  • पिछले एशियाई मेजबानों में 2015 में दोहा, 2019 में दुबई और 2024 में कोबे शामिल हैं।
  • इस चैंपियनशिप के अलावा, नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी करेगा।
  • यह आयोजन 11 से 13 मार्च, 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ही होगा। ग्रैंड प्रिक्स एथलीटों को चैंपियनशिप से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजनों का महत्व : इन आयोजनों की मेजबानी पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, एथलीटों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इन आयोजनों से कई लोगों को प्रेरणा मिलने और पैरा एथलेटिक्स के बारे में जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।