अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग 2020

  • 19 Aug 2020

( 18 August, 2020, , www.pib.gov.in )


उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 18 अगस्त, 2020 को अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (ARIIA) 2020 की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: रैंकिंग में संस्थानों की भागीदारी में पिछले वर्ष की तुलना में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

  • इस वर्ष, रैंकिंग में दो विस्‍तृत श्रेणियों और छह उप-श्रेणियों में संस्थानों का वर्गीकरण किया गया था।

  • आईआईटी मद्रास ने ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों’ की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई को ‘सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों’ के अंतर्गत शीर्ष स्थान हासिल हुआ।

  • सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों’ के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे; निजी या स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों’ के अंतर्गत कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर और ‘निजी या स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों’ के तहत एस. आर. इंजीनियरिंग कॉलेज, वारंगल को शीर्ष स्थान दिया गया।
  • ARIIA भारत में छात्रों और संकायों के बीच ‘नवाचार और उद्यमिता विकास’ से संबंधित संकेतकों पर भारत के सभी प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), सरकार की एक पहल है।
  • रैंकिंग के परिणामों का मूल्यांकन 7 मापदंडों के आधार पर किया गया है। इनमें बजट और धन सहायता, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं, जागरूकता, उद्यमिता, व्यावसायीकरण, सीखने के तरीके तथा गवर्नेंस शामिल हैं।