गुजरात के लोथल में NMHC के विकास को मंजूरी

  • 11 Oct 2024

9 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) के विकास को मंजूरी दी।

  • इस प्रमुख परियोजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा,जिसका उद्देश्य भारत की 4,500 साल पुरानी समुद्री विरासत को संरक्षित करना और उसका प्रदर्शन करना है।
  • एनएमएचसी परियोजना के विकास से लगभग 22,000 नौकरियां सृजित होने की संभावना है,जिनमें 15,000 प्रत्यक्ष रोजगार और 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल है।
  • NMHC के चरण 1ए में एनएमएचसी संग्रहालय स्थापित किया जाएगा, जिसमें 6 गैलरी होंगी, जिनमें भारतीय नौसेना और तटरक्षक गैलरी भी शामिल होगी, जो देश की सबसे बड़ी गैलरी में से एक होगी।
  • परिसर का मास्टर प्लान आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर द्वारा तैयार किया गया है और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को चरण 1ए के निर्माण का काम सौंपा गया है।
  • मंत्रिमंडल ने स्वैच्छिक संसाधनों/अंशदानों के माध्यम से धन जुटाकर परियोजना के क्रियान्वयन हेतु मास्टर प्लान के अनुसार चरण 1बी और चरण 2 को भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
  • चरण 2 के तहत तटीय राज्य मंडप, एक आतिथ्य क्षेत्र, वास्तविक समय के (Real Time) लोथल शहर का पुनर्निर्माण, एक समुद्री संस्थान और छात्रावास, और 4 थीम-आधारित पार्क का निर्माण करना शामिल है।
  • चरण 1बी के तहत लाइटहाउस संग्रहालय के निर्माण के लिए लाइटहाउस और लाइटशिप महानिदेशालय (DGLL) द्वारा धन मुहैया कराया जाएगा।
  • लोथल में एनएमएचसी के कार्यान्वयन, विकास, प्रबंधन और संचालन की देखरेख के लिए केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री की अध्यक्षता वाली एक गवर्निंग काउंसिल द्वारा शासित एक अलग सोसायटी की स्थापना की जाएगी।