WHO ने भारत को ट्रैकोमा मुक्त घोषित किया

  • 11 Oct 2024

8 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के दौरान आधिकारिक तौर पर प्रमाण पत्र सौंपते हुए घोषणा की गयी कि भारत ने ट्रेकोमा(Trachoma) को समाप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

  • भारत इस उपलब्धि तक पहुंचने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र का तीसरा देश बन गया है।
  • ट्रेकोमा एक जीवाणु संक्रमण है,जो आंखों को प्रभावित करता है।
  • यह क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नामक जीवाणु के कारण होता है।
  • यह संक्रामक रोग लोगों की आंखों,पलकों,नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने से फैलता है।
  • WHO ने ट्रेकोमा को एक उष्णकटिबंधीय रोग माना है, इससे 150 मिलियन लोग प्रभावित हैं और उनमें से 6 मिलियन दृष्टिबाधित हैं।
  • WHO की 'SAFE' रणनीति को पूरे देश में लागू किया गया जिसमें SAFE का अर्थ है सर्जरी, एंटीबायोटिक्स, चेहरे की स्वच्छता, पर्यावरण की सफाई आदि को अपनाना (Adoption Of Surgery, Antibiotics, Facial Hygiene, Environmental Cleanliness etc.)।
  • भारत सरकार ने 1963 में राष्ट्रीय ट्रेकोमा नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया और बाद में ट्रेकोमा नियंत्रण प्रयासों को भारत के राष्ट्रीय अंधेपन नियंत्रण कार्यक्रम (NPCB) में एकीकृत कर दिया गया।