वास्तुकला शिक्षा विनियम, 2020 के न्यूनतम मानक

  • 17 Aug 2020

( 11 August, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 11 अगस्त, 2020 को 'वास्तुकला शिक्षा विनियम, 2020 के न्यूनतम मानक' लॉन्च किए। ये विनियम वास्तुकला परिषद (Council of Architecture) के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं।

वास्तुकला परिषद :यह एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन भारत सरकार ने वास्तुकार अधिनियम,1972 के प्रावधानों के तहत किया है।

  • यह अधिनियम वास्तुकार के पंजीकरण, शिक्षा के मानकों तथा योग्यता की मान्यता और अभ्यास के मानकों का पालन करने की व्यवस्था प्रदान करता है।
  • वास्तुकला परिषद वास्तुकला पंजिका को प्रबंधित करने के अलावा पूरे भारत में पेशे की शिक्षा और अभ्यास (व्यवसाय) को विनियमित करने का कार्य करती है।