नगालैंड को बागवानी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

  • 11 Jul 2024

10 जुलाई, 2024 को नगालैंड को ‘बागवानी में सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया। नगालैंड को यह सम्मान ‘15वें कृषि नेतृत्व सम्मेलन’ के दौरान प्रदान किया गया।

  • यह पुरस्कार राज्य को बागवानी विकास के लिए अभिनव कार्यक्रमों और नीतियों को पेश करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया ।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 10-11 जुलाई, 2024 के मध्य ‘जलवायु चुनौतियों के बीच कृषि को आगे बढ़ाना’ विषय के तहत किया गया।
  • भारतीय कृषि के विकास और ग्रामीण समृद्धि लाने की दिशा में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा निभाई गई उत्कृष्टता और नेतृत्वकारी भूमिकाओं को मान्यता देने के लिए 2008 में वार्षिक पुरस्कारों की स्थापना की गई थी।
  • ये पुरस्कार कृषि, पशुधन, सामाजिक और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रयासों को मान्यता देने के लिए दिए जाते हैं।
  • नगालैंड को तीन बागवानी फसलों नगा मिर्चा, नगा ट्री टमाटर और नगा स्वीट खीरा का जी.आई. पंजीकरण प्राप्त हुआ है।