जापान ने “DAICHI-4” उपग्रह लॉन्च किया

  • 03 Jul 2024

1 जुलाई, 2024 को जापान ने अपने नए फ्लैगशिप तीसरे H3 लॉन्च व्हीकल (H3 F3: Flight No.3) के माध्यम से उन्नत भूमि अवलोकन उपग्रह (ALOS) “DAICHI-4” लॉन्च किया।

  • इसका उद्देश्य आपदा प्रतिक्रिया और सुरक्षा के लिए एक उन्नत पृथ्वी अवलोकन और मानचित्रण के लिए डेटा एकत्र करना है।
  • यह उपग्रह जापान के क्यूशू तट पर स्थित जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के तानेगाशिमा स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया।
  • उपग्रह को निम्न पृथ्वी कक्षा (LEO) में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
  • यह जापान के रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक इन्फ्रारेड सेंसर से लैस है।