भारतीय नौसेना का 5वां मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज

  • 13 Jun 2024

10 जून, 2024 को महाराष्ट्र के मीरा भायंदर में स्थित विनायगा मरीन पेट्रो लिमिटेड में मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज 'एलएसएएम 13' (यार्ड 81) [Missile Cum Ammunition Barge, LSAM 13 (Yard 81)] का जलावतरण किया गया।

  • यह '08 x मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज प्रोजेक्ट' का पांचवां बार्ज है।
  • इसे MSME शिपयार्ड SECON इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा विकसित किया गया है।
  • मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज नौकाओं की उपलब्धता भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी, क्योंकि इससे भारतीय नौसेना के जहाजों को जेटी के साथ-साथ बाहरी बंदरगाहों पर वस्तुओं और गोला-बारूद के परिवहन में सुविधा होगी।
  • इन नौकाओं को भारतीय नौसेना के प्रासंगिक नियमों एवं भारतीय नौवहन रजिस्टर (IRS) के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से तैयार और निर्मित किया गया है।
  • 19 फरवरी, 2021 को 08 x मिसाइल लेस एम्युनिशन बार्ज नौकाओं के निर्माण के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय एवं MSME शिपयार्ड SECON के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।