NIMHANS को नेल्सन मंडेला पुरस्कार

  • 01 Jun 2024

31 मई, 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) एवं बोत्सवाना के ‘प्रोफेसर बोंटल मोंग्वे’ को 2024 के लिए स्वास्थ्य संवर्धन हेतु नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • यह पुरस्कार NIMHANS को जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में 77वें विश्व स्वास्थ्य सभा में एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।
  • NIMHANS, बेंगलुरु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन देश का एक प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य संस्थान है।
  • इसकी स्थापना 27 दिसंबर, 1974 को मैसूर सरकार द्वारा स्थापित मानसिक अस्पताल एवं भारत सरकार के अखिल भारतीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को मिलाकर की गई थी।
  • नेल्सन मंडेला पुरस्कार, उन व्यक्तियों, संस्थानों और सरकारी या गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने स्वास्थ्य संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
  • इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2019 में स्थापित किया गया था।

77वें विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान प्रदान किए गए अन्य पुरस्कार

पुरस्कार

विजेता

इहसान डोगरामैकी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार

डॉ. जमीला तैसीर यासर अल अब्री

डॉ. ली. जोंग-वुक मेमोरियल पुरस्कार

ओमान के डॉ. बदर अल-रावही

सासाकावा स्वास्थ्य पुरस्कार

डॉ. डोरेन रामोगोला-मासिरे

संयुक्त अरब अमीरात स्वास्थ्य फाउंडेशन पुरस्कार

सऊदी अरब की राष्ट्रीय मृत्यु रजिस्ट्री प्रणाली