फ्रेड डारिंगटन सैंड आर्ट अवार्ड

  • 07 Apr 2025

6 अप्रैल 2025 को, प्रसिद्ध भारतीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को इंग्लैंड के डॉर्सेट में आयोजित सैंडवर्ल्ड 2025 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल के दौरान प्रतिष्ठित फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने।

मुख्य तथ्य:

  • पुरस्कार का महत्व: फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड, जो इस वर्ष ब्रिटिश मूर्तिकार फ्रेड डारिंगटन की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिया गया, सुदर्शन पटनायक को उनकी सैंड आर्ट में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • विशेष रचना: इस अवसर पर, पटनायक ने "विश्व शांति" का संदेश देते हुए भगवान गणेश की 10 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई।
  • अंतरराष्ट्रीय भागीदारी: ओडिशा के पद्म श्री पुरस्कार विजेता पटनायक ने 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल और चैंपियनशिप में भाग लिया है।
  • संदेश और पहचान: उनकी कला, जो अक्सर आध्यात्मिक विषयों और सामाजिक संदेशों का मिश्रण होती है, ने उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। यह पुरस्कार उनके करियर का एक नया शिखर है।
  • सैंडवर्ल्ड प्रदर्शनी: लोडमूर पार्क में आयोजित सैंडवर्ल्ड प्रदर्शनी, जो केवल रेत और पानी से बनी विशाल और विस्तृत मूर्तियों के लिए जानी जाती है, इस वर्ष भारत के "शांति" संदेश के कारण विशेष चर्चा में रही।