दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा चैंपियनशिप में बनाया विश्व रिकॉर्ड

  • 22 May 2024

20 मई, 2024 को भारतीय पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी (Deepthi Jeevanji) ने ‘पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024’ में महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में 55.06 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

  • पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 17 से 25 मई, 2024 के मध्य जापान के कोबे में किया जा रहा है।
  • विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 55.19 सेकेंड के साथ तुर्की की आयसेल ओन्डर दूसरे और 56.68 सेकेंड के साथ इक्वाडोर की लिज़ानशेला एंगुलो तीसरे स्थान पर रहीं।
  • इससे पहले दीप्ति ने प्रतियोगिता में 56.18 सेकंड का नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
  • उल्लेखनीय है कि दीप्ति जीवनजी ने अपने नए रिकॉर्ड के साथ वर्ष 2023 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रीना क्लार्क द्वारा बनाए गए 55.12 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • एशियन पैरा गेम्स 2023 में जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था।
  • अवगत करा दें कि पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में टी20 श्रेणी, ट्रैक और जम्प स्पर्धाओं में विकलांग एथलीटों के लिए प्रयुक्त एक वर्गीकरण है। इसमें सामान्यतः बौद्धिक विकलांगता वाले एथलीट शामिल किये जाते हैं ।