विश्व की दो सबसे ऊंची टैंक मरम्मत सुविधाएं स्थापित

  • 20 May 2024

हाल ही में, भारतीय सेना ने चीन सीमा के निकट पूर्वी लद्दाख में 14,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर विश्व की दो सबसे ऊंची टैंक मरम्मत सुविधाएं स्थापित की हैं।

  • ये सुविधाएं, पूर्वी लद्दाख में ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ (LAC) के निकट न्योमा एवं दौलत बेग ओल्डी (DBO) सेक्टर में स्थित हैं।
  • पूर्वी लद्दाख में यह स्थान टैंक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों के लिए विश्व का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है।
  • भारतीय सेना उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सर्दियों में तापमान बेहद कम होता है, T-90 और T-72 टैंक एवं K-9 वज्र स्व-चालित हॉवित्जर आदि को रखने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है।
  • ये सुविधाएं ऊबड़-खाबड़ इलाकों और शून्य से 40 डिग्री नीचे तापमान वाले चुनौतीपूर्ण मौसम में भी लड़ाकू बेड़े को परिचालन के लिए तैयार रखती हैं।
  • अप्रैल-मई 2020 में चीनी आक्रामकता के बाद भारत एवं चीन के मध्य गतिरोध शुरू होने के बाद पूर्वी लद्दाख में बड़ी संख्या में टैंक तथा लड़ाकू वाहनों के साथ-साथ क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल जैसे भारतीय निर्मित बख्तरबंद वाहनों को तैनात किया गया है।