IAF द्वारा आगरा में भीष्म पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण

  • 16 May 2024

14 मई, 2024 को भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स (BHISHM portable cubes) नामक पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण किया।

  • IAF द्वारा यह परीक्षण उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ‘मालपुरा ड्रॉपिंग जोन’ में किया गया ।
  • भारतीय वायु सेना द्वारा पहली बार इस प्रकार के पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण किया गया है।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ‘भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स’ "प्रोजेक्ट भीष्म" (BHISHM-Bharat Health Initiative for Sahyog, Hita and Maitri) नामक व्यापक पहल का एक हिस्सा है।
  • इस परीक्षण का उद्देश्य पोर्टेबल अस्पताल को कहीं भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात करना है।
  • इसे त्वरित प्रतिक्रिया और व्यापक देखभाल पर जोर देते हुए 200 हताहतों तक के इलाज के लिए तैयार किया गया है।
  • यह आपात स्थितियों के दौरान आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता में वृद्धि करने हेतु निर्मित कई नवोन्मेषी उपकरणों से युक्त है।